loading

|| कुम्भ विवाह ||

  • Home
  • || कुम्भ विवाह ||
company logo

कुम्भ विवाह क्या है

कुम्भ विवाह अगर किसी लड़की की कुंडली में दो विवाह के योग बनते हैं तो उस दोष को दूर करने के लिए कुम्भ मतलब घड़ा जो निर्जीव होता है या भगवान नारायण के विग्रह से उसका विवाह किया जाता है जिससे जब भी उसका विवाह हो तो वह पहला विवाह न होकर दूसरा विवाह माना जाएगा इस उपाय को करके लड़की को वैधव्य दोष और दो विवाह के दोष का सामना नहीं करना पड़ता है।

Quick Enquiry