NAG BALI NARAYAN BALI PUJA (नाग बली नारायण बली पुजा )
नारायण बलि ऐसा विधान है, जिसमें लापता व्यक्ति को मृत मानकर उसका उसी ढंग से क्रियाकर्म किया जाता है, जैसे किसी की मौत होने पर। इस प्रक्रिया में कुश घास से प्रतीकात्मक शव बनाते हैं और उसका वास्तविक शव की तरह ही दाह-संस्कार किया जाता है।
Rinmukti Puja At Ujjain : यदि आप कर्ज से घिर गए हैं और उसे उतारना चाहते हैं तो कहा जाता हैं कि ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में जाकर उनकी पूजा करना चाहिए और ऋणमुक्तेश्वर मंत्र का जाप करना चाहिए। इस कार्य को करने से कर्ज मुक्ति का रास्ते खुल जाते हैं। आओ जानते हैं कि कहां है ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर और कैसे करें उनकी पूजा।