loading

|| ऋण मुक्ति” या “ऋण मोचक पूजा” उज्जैन ||

  • Home
  • || ऋण मुक्ति” या “ऋण मोचक पूजा” उज्जैन ||
company logo
company logo
company logo

श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर ऋण से मुक्ति दिलाते हैं श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव

श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर पुरातन काल से पतीत पावनी क्षिप्रा तट पर स्थित है यह सिद्ध स्थान है ऐसी मान्यता है कि ऋण मुक्तेश्वर महादेव का पूजन करने से सभी प्रकार के ऋणभार पितरों व अन्य ऋण का शीघ्र ही निराकरण हो जाता है पौराणिक कथा के अनुसार क्षिप्रा नदी के तट पर ऋण मुक्तेश्वर महादेव ममन्दिर परिसर में स्थित वट वृक्ष के नीचे सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र ने अनेक वर्षों तक घोर तप किया था उन्हें एक गेंडे के भार के समान सोना ऋषि विश्वामित्र को दान करना था, वह भी तब जब वह अपना राज पाठ  पहले ही दान कर चुके थे इसके बाद ऋषि विश्वामित्र ने उनसे यह दान मांगा था राजा हरिश्चंद्र ने वट वृक्ष के नीचे स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव की विधि विधान से पूजा कर उन्होंने यज्ञ किया फल स्वरुप महादेव ने प्रसन्न होकर उन्हें दर्शन दिए और कहा राजन तुम्हारी तपस्या सफल हुई वर मांगो तब राजा ने कहा प्रभु आपका नाम ऋण मुक्तेश्वर है मुझे ऋण से मुक्त कीजिए महादेव बोले हरिश्चंद्र कोई भी विधि विधान से मेरा अभिषेक पीली पूजा करेगा उसे मैं पितृ ऋण व सभी प्रकार के ऋण (भार) से मुक्त कर दूंगा महादेव ने उन्हें इच्छित वर प्रदान कर ऋण मुक्त कर दिया तीनों लोकों में राजा की जय जयकार हुई क्योंकि यह उनका परीक्षा काल था।वर्ग के प्रभाव से राजा हरिश्चंद्र को अपना सुख,वैभव और राजपाठ पुनः प्राप्त हुआ है।

यदि आप कर्ज से घिर गए हैं और उसे उतारना चाहते हैं तो कहा जाता हैं कि ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में जाकर उनकी पूजा करना चाहिए और ऋणमुक्तेश्वर मंत्र का जाप करना चाहिए। इस कार्य को करने से कर्ज मुक्ति का रास्ते खुल जाते हैं। आओ जानते हैं कि कहां है ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर और कैसे करें उनकी पूजा।

Quick Enquiry