श्रीगणेश यज्ञ क्यों ?
यज्ञाद् भवति पर्जन्य: (गीता)
यज्ञो वै विष्णुः
यज्ञों वै भुवनस्य नाभी:
लिङ्ग पुराण के अनुसार गणेश जी विघ्नों का नाश करते हैं इसलिए सबसे पहले होती है गणेश जी की पूजा।देवताओं ने गणेश जी की पूजा की तब भगवान शिव ने गणेश जी को दैत्यों के कामों विघ्न उत्पन्न करने का आदेश दिया इसलिए हर मांगलिक कार्य और पूजा पाठ में नकारात्मक शक्तियों की रूकावटों से बचने के लिए विघ्नेश्वर गणेश जी की पूजा की जाती है।और कहा भी गया है
- कलौ चण्डी विनायकौ-
- कलयुग में चण्डी और विनायक (गणपति)शीघ्र फल प्रदान करने वाले देवता हैं
